अग्निवीर योजना के विरोध में रैली निकाली
कोटद्वार। रविवार को कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग प्रदेश अध्यक्ष राम रतन नेगी के नेतृत्व में कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक अग्निवीर योजना के विरोध में आयोजित की गई व घमंडपुर से लालबत्ती तक अग्निवीर योजना के विरोध में रैली निकाली गई। जिसमें वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे। पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि अग्निवीर योजना को लाकर सरकार बेरोजगार युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। साथ ही इस योजना से सेना को भी कमजोर किया जा रहा है।
कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग के अध्यक्ष कर्नल राम रतन नेगी ने कहा कि अग्निवीर लागू होने से पहले देश के 60 हजार युवाओं ने सेना भर्ती के लिए अपनी सारी शत्रे पूरी कर ली थी, लेकिन इस योजना के लागू होने से उनको ज्वाइ¨नग नहीं मिल पाई जिससे कि उनका भविष्य अधर में लटक गया। अब जो अग्निवीर भर्ती हो रहे हैं ओ चार साल में रिटायर हो जाएंगे। लेकिन वो पूर्व सैनिक नहीं कहलाएंगे ना ही पेंशन के हकदार होंगे और यदि देश के लिए शहीद होते हैं तो उनको शहीद का दजऱ्ा भी नहीं मिलेगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही इस योजना का विरोध कर रही है और आगे भी करती रहेगी कांग्रेस सरकार आने पर इस योजना को समाप्त किया जाएगा। बैठक समाप्ति पर घमंडपुर से लालबत्ती तक अग्निवीर योजना के विरोध में रैली निकाल गई तत्पश्चात पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी के द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर लैंसडाउन के लिया रवाना किया।
बैठक में मुख्य गोपाल गाड़िया, बलबीर पंवार, संजय मित्तल, गीता नेगी, रश्मि पटवाल परवीन रावत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर लालपुर निवासी शहीद सूरज सिंह नेगी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।