विकासनगर। सहसपुर थाना क्षेत्र में एक तरफा प्यार में एक युवक ने कमरे में पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया। जिसमें उसने एक लड़की से प्यार की बात लिखी है।
थानाध्यक्ष मुकेश त्यागी ने बताया कि महमूद नगर शंकरपुर में पुष्पेंद्र पुत्र छत्रपाल निवासी ग्राम मुरसा जिला लखीमपुर खीरी कमरे का किराया लेकर रहता था। वह सेलाकुईमें इफका फाम्रेसी कंपनी में काम करता था। गुरुवार को उसने अपने कमरे में पंखे से लटकर फांसी लगा दी। मकान मालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
बताया कि शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसओ ने बताया कि कमरे से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें उसने लिखा है कि वह एक लड़की से प्यार करता था। एक तरफा प्यार के कारण वह आत्महत्या कर रहा है। बताया कि आत्महत्या के अन्य कारणों की जांच भी की जा रही है।