चकराता। त्यूनी चकराता मोटर मार्ग पर सप्लाई के पास बुधवार देर रात हरियाणा यमुनानगर से चकराता घूमने पर्यटकों की अल्टो कार 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
दुर्घटना के दौरान ऑटो कार में आठ लोग सवार थे, गनीमत यह रही की अल्टो कार खाई में जाते हुए पेड़ पर अटक गई, जिससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आस पास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े।
कार में सवार सभी लोगों को खाई से बाहर निकाला गया। साथ ही निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
सड़क दुर्घटना में कार में सवार एक चार महीने की बच्चे के सर में गंभीर आई है। घायलों में माधव (7), कशिश चार माह, अवव्या चार माह, स्मरण पन्द्रह वषर्, रजत (29), ईशा (32), अमित (35), दिव्या (26) निवासी यमुनानगर हरियाणा के रूप में हई है। बताया जा रहा है कि कार में कुल आठ लोग सवार थे।फोटो बी 3 दुर्घटनाग्रस्त कार का।