अंकिता के परिजनों से मिल सीएम ने दी आर्थिक सहायता

न्यूज़ सुनें

पौड़ी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को श्रीकोट गांव पहुंचकर अंकिता भंडारी के परिजनों से मुलाकात की। सीएम ने उन्हें भरोसा दिलाते हुए कहा कि फास्ट ट्रेक कोर्ट में सुनवाई करते हुए अंकिता के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा सुनाई जाएगी। उन्होंने अंकिता के परिजनों को आर्थिक सहायता का चैक भी सौंपा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह पौड़ी के श्रीकोट गांव पहुंचे और अंकिता के परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने परिजनों को बंद लिफाफे में आर्थिक सहायता के चैक भी प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अंकिता को न्याय दिलाने के लिए हमारी सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। मामले की जांच को डीआईजी पी.रेणुका देवी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम गठित की गई है जिसने अपनी जांच प्रारंभ कर दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस हत्याकांड के तीनों आरोपितों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और जांच में जिन लोगों की भूमिका संदेह के दायरे में है उन पर भी कानून सम्मत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता की धनराशि भी प्रदान की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी, जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान, उपजिलाधिकारी सदर आकाश जोशी, सीओ प्रेमलाल टम्टा आदि भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *