पौड़ी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचने की सूचना है। सीएम आदित्यनाथ यहां 8 फरवरी तक रहेंगे। इस दौरान वे पारिवारिक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही यहां सार्वजनिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
सीएम के आगमन की तैयारियों को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 और 7 फरवरी को अपने पैतृक गांव यमके वर क्षेत्र के पंचूर में अपने परिवार के एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री 5 फरवरी की शाम को पंचूर पहुंचेंगे जबकि 8 फरवरी को यूपी के लिए रवाना होंगे। डीएम डा. आशीष चौहान ने मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी यमके वर को सभी तैयारियां समय पर पूरी करवाने के निर्देश दिए।
विथ्याणी में आयोजित होने वाले किसान मेला एवं विकास प्रदर्शनी में लगाए जाने वाले स्टॉल की स्ट्रक्चरल तैयारियों में सुस्ती को लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को यातायात व सुरक्षा के फुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री योगी 6 फरवरी को गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय विथ्याणी परिसर में 100 फीट ऊंचे तिरंगे का उद्घाटन भी करेंगे साथ ही विथ्याणी में आयोजित किसान मेला व विकास प्रदर्शनी में प्रतिभाग करेंगे। मुख्यमंत्री जी इस दौरान पंतनगर यूनिर्वसटिी के .षि मेले का सीएसआर माध्यम से उद्घाटन व जनसभा को भी संबोधित करेंगे।