पिथौरागढ। मामूली विवाद के चलते तैश में आकर एक गार्ड ने बैंक मैनेजर पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी फैल गयी सूचना मिलने पर पुलिस ने बैंक मैनेजर को अस्पताल पहुंचाया जहंा उसकी हालत चिताजनक बनी हुई है। वहीं पुलिस गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है।
यह सनसनी खेज घटना धारचुला स्थित एसबीआई बैंक में घटित हुई है। बताया जा रहा है कि आज सुबह बैंक मैनेजर और गार्ड के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद गार्ड ने तैश में आकर बैंक मैनेजर के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। दिन दहाड़े हुई इस वारदात से बैंक में अफरा तफरी फैल गयी। मामले की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल बैंक मैनेजर को अस्पताल पहुंचाया जहंा उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। वहीं गार्ड को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गयी है। चिकित्सकों के अनुसार बैंक मैनेजर मोहम्मद ओवेस निवासी बिहार 40 प्रतिशत के करीब जल चुके है। वहीं बैककर्मियों द्वारा मैनेजर को इलाज के लिए बाहर जाने को हेली सेवा उपलब्ध कराने की मांग की जा रही है।