हरिद्वार। वसंत पंचमी के पर्व पर विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। हरकी पैड़ी सहित तमाम घाटों पर दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। सवेरे ब्रह्म मुर्हत में शुरू हुआ स्नान का सिलसिला शाम तक चलता रहा।
स्नान को संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन की और से सुरक्षा और यातायात के व्यापक इंतजाम किए गए थे। हालांकि प्रयागराज कुंभ के चलते स्नानार्थियों की संख्या अपेक्षाकृत बहुत कम रही। इसके बावजूद उत्तराखंड के गढ़वाल, कुमायूं, मंडल, हिमाचल, जे एण्ड के, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब सहित विभिन्न राज्यों से श्रद्धालुओं के आने का क्रम कल शनिवार कोैर शुरू हो गया था। मंदी का सामना कर रहे व्यापारियों को कुछ राहत मिली।
श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान कर सूर्य को अघ्र्य दिया और परिवार के लिए मंगलकामना की। स्नान के उपरांत श्रद्धालुओं ने दान पुण्य कर मंदिरों में दर्शन भी किए। इस अवसर पर कुशाघाट व हरकी पैड़ी पर बड़ी संख्या में यज्ञोपवीत, उपनयन, कर्णवेध, मुंडन, दीक्षा आदि कर्मकांड भी श्रद्धालुओं द्वारा सम्पन्न कराकर पुरोहितों को दान पुण्य किया।