देहरादून। वरिष्ठ पत्रकार राकेश खंडूरी के आकस्मिक निधन पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने दुख व्यक्त किया है। जिलाधिकारी ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईर से कामना की है।
सहायक निदेशक/ जिला सूचना अधिकारी बद्री चंद नेगी ने भी वरिष्ठ पत्रकार राकेश खण्डूरी के आकस्मिक निशन पर दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की ईर से प्रार्थना की है।
वहीं, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखण्ड ने वरिष्ठ पत्रकार राकेश खंडूड़ी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पाण्डे एवं प्रदेश महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट ने इसे पत्रकारिता जगत के साथ ही कर्मचारी संगठनों के लिए भी एक अपूरणीय क्षति बताया है। अरुण पाण्डे ने कहा कि खंडूड़ी को कर्मचारी अपने परिवार का एक अहम सदस्य समझते थे, जिनकी रिक्ति को पूर्ण कर पाना सदैव असंभव रहेगा ।
इस अवसर पर परिषद के प्रदेश प्रवक्ता आरपी जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरिजेश काण्डपाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष रविन्द्र चौहान, प्रांतीय सम्प्रेक्षक रमेश कनवाल, परिषद के संरक्षक चौधरी ओमवीर सिंह सहित परिषद की प्रदेश कार्यकारिणी के समस्त सदस्यों ने भी राकेश खंडूड़ी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है ।