नैनीताल। नैनीताल जनपद के भवाली क्षेत्र के नगारीगांव के कैलाश व्यू क्षेत्र में शनिवार रात एक युवक ने पैसे के लिए अपने पिता की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगारीगांव निवासी सचिन सदाशंकर ने अपने 75 वर्षीय पिता राज कुमार सदाशंकर से रुपये मांगे थे, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इससे गुस्साए सचिन ने उन पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
मृतक मूलत: कहीं बाहर के थे और पूर्व सैनिक थे तथा लंबे समय से नगारीगांव में घर बनाकर रह रहे थे। उनकी पत्नी अनीता का भी कुछ वर्ष पूर्व निधन हो गया था, जिसके बाद से बेटा नशा करने लगा था।
घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस को आते देख सचिन भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फॉरेंसिक टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटवाए।
भवाली की पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल और कोतवाल प्रकाश मेहरा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी सिटी डॉ.जगदीश चंद्रा ने बताया कि आरोपित नशे का आदी है और उसके विरुद्ध हत्या का अभियोग दर्ज किया जा रहा है। पुलिस को घर में डंडा और वाहनों में प्रयोग होने वाला लोहे का बना कमानी का पट्टा मिला है।
माना जा रहा है कि कलयुगी बेटे ने इन्हीं से पीटकर पिता की हत्या की। पुलिस ने रविवार को आरोपित को न्यायालय में प्रस्तुत किया और न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।