बस्ता रहित दिवस पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय महर गांव मल्ला में नशा मुक्ति नाटक एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

सत्यप्रकाश ढौंडियाल
घनसाली। राजकीय प्राथमिक विद्यालय महर गांव मल्ला में “बस्ता रहित दिवस” बड़े उत्साह और रचनात्मकता के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय में बच्चों ने पढ़ाई से इतर रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नशा मुक्ति विषय पर आधारित नाटक और पोस्टर प्रतियोगिता रही। छात्रों ने नशे के दुष्परिणामों को दर्शाते हुए एक प्रभावशाली नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने यह संदेश दिया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाता है, बल्कि परिवार और समाज के लिए भी हानिकारक है।

नाटक के बाद आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में छात्रों ने “नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो”, “स्वस्थ रहो, खुश रहो” जैसे नारों के साथ सुंदर और सार्थक पोस्टर बनाए। इन पोस्टरों के माध्यम से उन्होंने समाज में नशा मुक्ति का सशक्त संदेश दिया।

नाटक के पात्र अनमोल सिंह ,अमन सिंह , प्रिंस, सागर,
शिवम् इशानी एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य एवं अभिभावक संगीता देवी, अनीता देवी बिछना देवी ,आदि उपस्थित रहे।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक महावीर धनियाल ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं और उनमें सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को प्रबल करती हैं। प्रधानाध्यापक धनियाल ने नशा मुक्त समाज की दिशा में मिलकर कार्य करने का आह्वान किया ।

सहायक अध्यापिका दीपका आर्य एवं महावीर धनियाल द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक प्रकार की शैक्षिक गतिविधियों को आयोजित कर छात्रों में नेतृत्व का विकास, सृजनशीलता, तथा आत्मविश्वास उत्पन्न करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *