बच्ची नगर में दो सगे भाइयों की संदिग्ध मौत से कोहराम मचा

जांच में जुटी पुलिस, दोनों शव पीएम के लिए भेजे, रिपोर्ट का इंतजार
हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र बच्ची नगर में दो सगे भाइयों  के शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस घटना से पूरे इलाके में दहशत की स्थिति है। घटना के बारे में अलग अलग तरह की बातें भी सामने आ रही हैं। पुलिस फिलहाल कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है।

मंगलवार को दो सगे भाइयों सुनील और मनोज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ सिटी अमित सैनी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। फारेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की गहन जांच शुरू की और साक्ष्य भी एकत्र किए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनों भाई घर के अंदर मृत अवस्था में मिले। आसपास के लोगों ने जब यह दृश्य देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों भाई शराब का सेवन करते थे। पुलिस शराब समेत सभी संभावित कारणों की जांच कर रही है। समाचार लिखे जाने तक मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फारेंसिक जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। मामले की जांच अलग-अलग बिंदुओं पर की जा रही है और पुलिस ने कहा है कि किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई और निष्कर्ष सामने आएंगे।

बताया जा रहा है कि एक भाई मनोज की पत्नी चार साल पहले दो बच्चों को लेकर माइके चली गई थीं। जबकि मानसिक बीमार एक बच्ची को यहीं छोड़ गई। सुनील की अभी तक शादी नहीं हुई थी। इनके साथ बीमार मां रहती है। पिता पूरन चंद्र पहले ही गुजर गए थे। यह भी बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों ने पुश्तैनी जमीन बहुत पहले बेच दी थी। कुछ लोग कहर रहे हैं कि पुश्तैनी जमीन शराब में बेच डाली है।

स्थानीय लोगें का कहना है कि मृतक दोनों भाई अपनी मां और छोटी बहिन के साथ रहते थे। पूछताछ में लोगों ने बताया कि मृतक की मां दिमागी रूप से बीमार है। दोनों भाई अत्यधिक शराब पीने के आदि थे। मौत की खबर के बाद आसपास लोगों का जमावड़ा लग गया।

बताया जा रहा है कि हाल ही में शराब के लिए उन्होंने तीन लाख की जमीन भी बेची हुई थी। सीओ ने बताया कि एक शव घर के अंदर तो दूसरा शव मकान के पीछे के हिस्से की ओर पड़ा हुआ था। जबकि घर के सामने देशी शराब की खाली बोतलों से कट्टा भरा हुआ था। पुलिस ने इनको भी कब्जे में ले लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *