देहरादून। जनपदीय सांसद चैंपियनशिप ट्रॉफी के तहत आयोजित बालक अंडर-19 कबड्डी प्रतियोगिता में विधानसभा चकराता ने बाजी मारी। वॉलीबॉल में रायपुर विजेता बना।
परेड ग्राउंड में चल रही प्रतियोगिता में विभिन्न स्पर्धाएं हुई। बालिका अंडर-19 खो-खो के पहले सेमीफाइनल में मसूरी ने कैंट को 1-0 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में विकासनगर ने सहसपुर को 5-0 से हराया। हार्डलाइन मुकाबले में कैंट ने सहसपुर को 3-2 हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। इसके बाद खेले गए फाइनल में विकासनगर ने मसूरी को 6-2 से हराकर प्रथम स्थान हासिल किया।
बालक अंडर-19 वॉलीबॉल के फाइनल में रायपुर ने सहसपुर को 2-1 से हराकर खिताब जीता। राजपुर को तीसरा स्थान मिला।
बालक अंडर-19 कबड्डी के पहले सेमीफाइनल में राजपुर ने सहसपुर 33-21 से हराया।
दूसरे सेमीफाइनल में चकराता ने विकासनगर को 24-21 से पराजित किया। फाइनल में चकराता ने राजपुर को 24-11 से हराकर प्रथम स्थान कब्जाया।
विकासनगर को तीसरा स्थान मिला। विजेताओं को मेडल व प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। इस दौरान क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मनोज कापड़ी, अश्वनी भट्ट, किशन डोभाल आदि मौजूद रहे।
