बागेस्वर को आदर्श जिला बनाने के लिए होंगे सभी प्रयास: सीएम

बागेस्वर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को बागेर रोडवेज डिपो का लोकार्पण किया व बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि डिपो को शीघ्र नई बसें भी दिलाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि बागेर को आदर्श जिला बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने गरुड़ के मेलाडुंगरी स्थित हेलीपेड के विस्तारीकरण की घोषणा की।

बागेर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बागनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की व मंदिर से नुर्माइखेत पुल व नवनिर्मिंत बागनाथ धर्मशाला एवं पुर्ननिर्मिंत भैरव मंदिर का लोकापर्ण किया। बिलौना बस डिपो में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेर विस में 2198.30 लाख के 19 कायरे का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिसमें 1463.29 लाख लागत से निर्मिंत 13 विकास कायरे का लोकार्पण एवं 735.01 लाख की धनराशि के छह विकास कायरे का शिलान्यास किया व बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इसके बाद समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने बैजनाथ मेला डुंगरी हैलीपेड विस्तारीकरण की घोषणा की तथा काफलीगैर में डिग्री कालेज प्रारम्भ करने व वर्तमान शिक्षा सत्र 2022-23 से कक्षाओं का संचालन करने की स्वीकृति, उच्चतर मायमिक विद्यालय, पन्त क्वैराली का प्रान्तीकरण एवं उच्चीकरण, पालड़ी से जैनकरास मोटर मार्ग एवं गुरना से नैनीउडियार मोटर मार्ग का डामरीकरण के साथ ही कपकोट चन्द्र सिंह शाही महाविद्यालय में एमए, इतिहास, राजनैतिक शास्त्र, समाजशास्त्र, बीएससी के सभी पद तथा बीए में भूगोल पद सहित, कपकोट में बस स्टेशन व दो टैक्सी स्टैंड निर्माण की बात कही।

उन्होंने कहा बागेर डिपो की शुरूआत से समस्त बस सेवायें बागेर से प्रारम्भ होकर बागेर पर ही आकर समाप्त होंगी। उन्होंने कहा इन सेवाओं के लिए 21 बसों को बागेर डिपो में सम्मिलित किया जा रहा है। आज तक उत्तराखण्ड परिवहन निगम 18 बस डिपो के माध्यम से अब इसमें बागेर डिपो के जुड़ जाने से कुल 19 डिपों के माध्यम से अपने 1275 बस बेड़ों के साथ जनता को यातायात की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा बागेर जनपद का स्वतंत्रता संग्राम में भी बड़ा योगदान रहा है। बागेश्चर बस डिपो बन जाने से नये स्थानों को भी जोड़ा जायेगा। डिपो बनने से जहां बागेर से आवागमन सुगम होगा तथा व्यापार बढ़ेगा वहीं रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

जनसभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं परिवहन व समाज कल्याण मंत्री चन्दन राम दास ने बागेर बस स्टेशन को डिपो बनाये जाने के लिए मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि परिवहन विभाग द्वारा डिपो में वर्कशाप के साथ ही चालक एवं परिचालकों के लिए यात्रियों के लिए विश्रामालय भी बनाया जायेगा। इसके लिए उन्होंने सीएम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कपकोट चन्द्र सिंह शाही महाविद्यालय में एमए, इतिहास, राजनैतिक शास्त्र, समाज शास्त्र, बीएससी के सभी पद तथा बीए में भूगोल पद सहित, कपकोट में बस स्टेशन व दो टैक्सी स्टैंड निर्माण का अनुरोध किया। जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव द्वारा भी जनसभा को संबोधित किया गया।

इस मौके पर ब्लाक प्रमुख बागेर पुष्पा देवी, कपकोट गोविन्द दानू, पूर्व विधायक बलवंत सिंह भौर्याल, जिलाध्यक्ष भाजपा शिव सिंह बिष्ट, महामंत्री सुरेश काण्डपाल, राजेन्द्र परिहार, पूर्व पालिका अध्यक्ष सुबोध लाल शाह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा आर्या, मधुसुदन, गिरीश परिहार, मण्डल अध्यक्ष सहित जिलाधिकारी रीना जोशी, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुनीता टम्टा, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी गुरदेव सिंह, महाप्रबंधक डिपो दीपक जैन आदि मौजूद थे। संचालन डा. राजेंद्र परिहार व सुरेश कांडपाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *