बद्रीनाथ हाईवे के शिवानंदी में हुआ हादसा, घटना में वाहन में सवार चार घायल
रुद्रप्रयाग। ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवानंदी के पास एक कार के ऊपर अचानक बोल्डर गिर गया, जिससे वाहन में सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि चालक सहित चार लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। वाहन देवाल से देहरादून की ओर जा रहा था।
पहाड़ों में इन दिनों सफर करना किसी खतरे से खाली नहीं है। बारिश के बीच कब पहाड़ी से मौत बरस जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। मंगलवार दोपहर एक बजे के करीब गौचर की तरफ से आ रही ईको वाहन संख्या यूके 07 टीडी 86.29 जैसे ही शिवानंदी के पास पहुंची तो ऊपर पहाड़ी से अचानक भारी बोल्डर गिर गया, जिससे कार बोल्डर की चपेट में आ गई।
वाहन में सवार एक 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि चालक महावीर सिंह निवासी देवाल चमोली, शम्भूराम पुत्र मदनाराम निवासी खेताभौरागढ़ देवाल चमोली, वीरल पटेल पुत्र दिनेश भाई पटेल निवासी गुजरात और एक युवती सहित चार लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही चौकी घोलतीर से पुलिस मौके पर पहुंची, जहां स्थानीय लोगों की मदद से चारों घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया।