देहरादून। कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र के अंतर्गत बंजारावाला में घर के बाहर खड़े एक युवक को दो युवकों ने गोली मार दी। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई और लोगों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। वहीं घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
25 वर्षीय मोईन अपने जीजा के घर बंजारावाला में रहकर जीजा के साथ काम करता है। शनिवार दोपहर मोईन अपने घर के बाहर खड़ा था,उसी दौरान दो युवकों ने मोईन को गोली मार दी। गोली लगने से मोईन घायल हो गया और आसपास के लोगों द्वारा उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही पुलिस को सूचना दी गई और सूचना मिलते ही कोतवाली पटेल नगर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की। साथ ही मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल की।
बताया जा रहा है कि जिन युवकों ने मोईन को गोली मारी है वह उसके परिचित हैं। हालांकि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। कोतवाली पटेलनगर प्रभारी हरिओम ने बताया है कि दो युवकों ने मोईन के दाहिने हाथ के ऊपर गोली मारी है।
युवक का अस्पताल ने इलाज चल रहा है और वर्तमान में युवक की हालत सामान्य है। साथ ही पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।