भराडीसैंण में बजट सत्र न कराये जाने पर जताया विरोध

कांग्रेसियों ने रखा एक दिन का उपवास
गैरसैंण। मंगलवार से उत्तराखण्ड विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है। भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में बजट सत्र न कराये जाने से आक्रोशित कांग्र्रेस कार्यकर्ताओं ने गैरसैंण के रामलीला मैदान में  पेशावर कांड के महानायक वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की मूर्ति के नीचे बैठकर एक दिवसीय उपवास रखकर अपना विरोध दर्ज कराया।

उपवास कार्यक्रम के दौरान आयोजित सभा में कंांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित होने के बावजूद उत्तराखण्ड की भाजपा सरकार द्वारा लगातार गैरसैंण की अनदेखी की जा रही है। उपवास पर बैठने से पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चन्द्र सिंह गढ़वाली की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उपवास कार्यक्रम की शुरुआत की।

इस दौरान कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। बजट सत्र गैरसैंण में न कराये जाने से नाराज नगर पंचायत अध्यक्ष व यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि गैरसैंण को मात्र नाम की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाकर छोड़ दिया गया है।

गैरसैंण में बजट सत्र न करवाया जाना गैरसैंण ही नहीं बल्कि समूचे पहाड़ के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जिस अवधारणा के लिए यह राज्य बना था, उसके साथ आज प्रदेश सरकार छलावा कर रही है। मोहन भंडारी ने कहा कि धामी सरकार गैरसैंण की उपेक्षा करने के बजाय अपने विधायक व मंत्रियों के साथ गैरसैंण आकर बैठे।

राज्य आंदोलनकारी हरेंद्र कंडारी ने कहा कि एक ओर सरकार गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी का दर्जा देकर अपनी पीठ थपथपा रही है। वहीं दूसरी ओर गैरसैंण में सत्र न करवाकर गैरसैंण की अनदेखी कर रही है।

उन्होंने कहा कि अगर इसी प्रकार सरकार गैरसैंण की अनदेखी करती रही। तो बहुत जल्द सभी राज्य आंदोलनकारियों को एक मंच पर लाकर सरकार को चेताने का काम किया जायेगा। हरेंद्र कंडारी ने कहा कि गैरसैंण में टेंट तक में सत्र आयोजित हुआ है। लेकिन आज सभी सुख सुविधाएं होने के बावजूद सरकार गैरसैंण में सत्र आयोजित नहीं करवा पा रही।

कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि गैरसैंण को जब ग्रीष्मकालीन राजधानी बना दिया गया है, तो धामी सरकार गैरसैंण आने से क्यों डर रही है. उन्होंने कहा कि यहां पर सत्र होना चाहिए था. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि आज सड़कों व अस्पतालों की स्थिति बद से बदतर हो रखी है. लेकिन धामी सरकार देहरादून से बाहर नहीं निकलना चाह रही. उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर गैरसैंण की उपेक्षा होती है, तो आने वाले दिनों में कांग्रेस द्वारा विधानसभा का सत्र आहूत किया जायेगा.

ब्लॉक अध्यक्ष दान सिंह नेगी ने गैरसैंण में बजट सत्र न होने पर कहा कि गैरसैंण ही नहीं बल्कि समूचे पहाड़ की अनदेखी की जा रही है. उन्होंने कहा कि गैरसैंण में बजट सत्र होने से पूरे प्रदेश को इसका लाभ मिलता. सरकार अगर पहाड़ चढ़ेगी तो पहाड़ में रहने वालों की पीड़ा के बारे में माननीयों को भी पता चलेगा।

उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वो 6 महीने गैरसैंण से सरकार चलाये. उन्होंने कहा कि अगर इसी प्रकार गैरसैण की अनदेखी की गई तो आने वाले दिनों में राज्य सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *