बस खाई में गिरी हादसे में कई बरातियों की गयी जान 

कोटद्वार। प्रदेश में जनपद पौड़ी में हुए एक दर्दनाक बस हादसे ने हर किसी को झकजोर दिया। मंगलवार शाम को बारातियों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई जो एक भारी दुख दे गयी। धुमाकोट क्षेत्रान्तर्गत टिमरी गांव के पास बारात की बस गहरी खाई में गिरने से यात्रियों की चीख पुकार मच गई और बड़ा हासदा दुख में बदल गया। घटना के तुरंत बाद एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए रवाना हो गई है।

बस हादसा धुमाकोट से 70 किमी आगे टिमरी गांव के पास हुआ है। मृतकों और घायलों की संख्या का पता नहीं चल पाया है। हादसे के समय बारातियों से भरी बस, लालढांग हरिद्वार से काड़ागांव, पौड़ी जा रही थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस में 40 के करीब यात्री सवार थे। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को जनपद हरिद्वार के लालढांग क्षेत्र से एक बस बारातियों को लेकर बीरोंखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम कांडा के लिए निकली थी। लेकिन देर शाम को अंधेरे में घिरोली पुल से आगे सिमडी इंटर कॉलेज के निकट बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।
सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने और पुलिस टीम ने रेस्क्यू आपरेशन शुरु कर दिया था। क्षेत्रीय विधायक महंत दिलीप रावत ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही डीएम, एसएसपी को तत्काल एक्शन लेने को कहा। पुलिस-प्रशासन की ओर से राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है, लेकिन अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू टीम को परेशानी हो रही है। पौड़ी जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे और एसएसपी यशवंत सिंह चौहान भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। विधायक रावत ने बताया कि वह स्वयं पूरे मामले में नजर बनाए हुए हैं।

 बस हादसे में यात्रियों को रेस्क्यू और राहत व बचाव का कार्य किया जा रहा है। एसडीआरएफ, जिला प्रशासन सहित पुलिस टीम मौके पर मौजदू है। लोकल ग्रामीणों की मदद से राहत कार्य किया जा रहा है। घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूत्रों की जानकारी के अनुसा बारातियों की भारी छति हुर्ह है। यहां बताया जा रहा है कि बरात की बस में सवार लोगों की जान गयी है जिसमें 40 से ज्यादा बाराती सवार थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *