ऋषिकेश। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें एक बोलेरो और बस की आमने सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में सात लोग घायल हो गए, जबकि 2 की मौत हो गई। सभी घायलों को एम्स उपचार के लिए भेज दिया गया है।
मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक सुबह करीब 6 बजे ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्रrापुरी से लगभग दो किलोमीटर आगे हिमगिरी एक्सप्रेस बस संख्या यूके15पीए 0236 जो हरिद्वार से सोनप्रयाग की ओर जा रही थी और एक बोलेरो संख्या यूके13टीए0583 जो ऋषिकेश की ओर आ रही थी। दोनो की आमने सामने की टक्कर हो गई, हादसे में बोलेरो में सवार 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि एक सड़क हादसे की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल मुनिकीरेती पुलिस की टीम को घटनास्थल पर मौके पर भेजा गया।
हादसे में 9 घायलों का रेस्क्यू कर 108 एंबुलेंस के माध्यम से एम्स में उपचार के लिए भेजा गया। जहां दो लोगो की उपचार के दौरान मौत हो गई है,जबकि 7 लोग घायल हैं सभी का उपचार जारी है। मृतकों की पहचान पिंकी दास पुत्री सोतु दास निवासी दुर्गापुर प्लेन थाना सिप्ला जिला सिप्ला कोलकाता उम्र 22 वर्ष और सोमनाथ पाल निवासी पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है।
वहीं, घायलों की पहचान सिया दास पुत्री सोतु दास निवासी उपरोक्त उम्र 15 वषर्, सोतु दास पुत्र तपन दास निवासी उपरोक्त उम्र 42 वषर्, सोमदास पत्नी शांतिदास निवासी उपरोक्त उम्र 40 वषर्, शोभित शाह निवासी पश्चिम बंगाल, शोभित दत्ता निवासी पश्चिम बंगाल, अभिषेक पांडे निवासी मध्य प्रदेश बाल निवासी सेक्टर 63 गुड़गांव और लक्ष्मण पुत्र बेनी निवासी रुद्रप्रयाग (ड्राइवर) के रूप में हुई है।