ब्लाइंड र्मडर का खुलासा: प्रेमी ने गला दबाकर की थी हत्या

महिला की मदद से श्यामपुर में डीजल से जलाया शव
प्रेमिका की हत्यारोपी मुख्य आरोपी व महिला गिरफ्तार
हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्र में छह दिन पहले महिला की अधजली  लाश पुलिस के लिए चुनौती के रुप में मिली थी।

ब्लांइड र्मडर के खुलासे को चुनौती के रुप में लेकर पुलिस ने खुलासा कर दिया। ऊधमसिंह नगर में महिला की गला दबाकर हत्या उसके प्रेमी ने  सहयोगी महिला की मदद से की थी। कंटनेर में लाश को लाकर डीजल डालकर जलाकर उसकी पहचान को छिपाने का प्रयास किया।

हत्या की वजह लव ट्राइऐंगल बना। प्रेमी किसी ओर से शादी करना चाहता था महिला इसका विरोध कर रही थी। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत सहयोगी महिला को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

एसपी क्राइम जितेन्द्र मेहरा ने एसपी सिटी कार्यालय में पत्रकारवार्ता कर महिला के ब्लाइंड र्मडर का खुलासा किया। एसपी क्राइम ने बताया कि 18 अक्टूबर को थाना श्यामपुर क्षेत्र के ग्राम गाजीवाली में हाईवे किनारे एक खाली प्लाट में अज्ञात महिला का अधजला शव मिला था।
पुलिस की कई टीमों को घटना के अनावरण के लिए हाईवे से गुजरने वाले लगभग 300-400 वाहनों के सीसीटीवी फुटेज का सूक्ष्म विश्लेषण किया गया। अज्ञात मृतका की शिनाख्त के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए फ़ोटो व पम्पलेट व सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए जांच को में लगाया।

जांच के दौरान  टीम को एक सफेद रंग का कंटेनर ट्रक  संदिग्ध पाया गया। सीसीटीवी कैमरों से वाहन की पहचान की गई और टीम ने उधमसिंह नगर में सुराग जुटाए। पता चला कि एक महिला सीमा खातून नाम की गुमशुदा है । पुलिस टीम ने सीमा खातून के साथ आखिरी बार देखी गई महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि  17 अक्टूबर को काशीपुर से सीमा खातून अपने प्रेमी सलमान के साथ उक्त ट्रक में बैठी थी।

एसपी क्राइम ने बताया कि सीमा खातून सलमान की प्रेमिका थी जिनके बीच पैसे और संबंधों को लेकर विवाद चल रहा था। उसे वह अपने साथ रहने के लिए बोलती थी। सीमा खातून और आरोपी महिला की बीच पुरानी रंजिश थी। सीमा ने उसके बेटे को एनडीपीएस मामले में मुखबिरी कर जेल भिजवाया था।

घटना वाले दिन ट्रक में सीमा खातून व सलमान के बीच गाली-गलौज हाथापाई हुई। गुस्से में आकर सलमान ने काशीपुर में ही केवीआर तिराहे के पास हाईवे पर ट्रक के अन्दर चुन्नी से उसका गला दबाया। आरोपी महिला ने भी उसकी मदद की थी। नेहरुनिशा पत्नी नासिर निवासी मझरा लक्ष्मीपुर पट्टी शानू हलवाई के पास कोतवाली काशीपुर जिला उधमसिंह नगर को गिरफ्तार किया।़

एसपी क्राइम ने बताया कि मुख्य आरोपी की तलाश में टीमें लगातार दबिश दे रही थी। रात्रि दौरान चैकिंग थाना श्यामपुर क्षेत्र में मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर आरोपी सलमान पुत्र घसीटा खां को रसियाबड के पास बंद बडी कंटेनर के साथ धर दबोचा। पूछताछ में सलमान ने पुलिस टीम को बताया कि सीमा खातून से सम्बन थे। अब कहीं और विवाह करना चाहता था सीमा इस बात के लिये नाराज रहती थी और मुझसे लड़ाई झगड़ा कर बार-बार पैसो की मांग करती थी।  जिसको लेकर वह काफी परेशान रहता था।

17 अक्टूबर की सायं सीमा खातून ने काशीपुर में मेरे ट्रक पर आकर मुझसे झगड़ा किया तो मैने और महिला ने मिलकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी।  शव को ट्रक से लाकर श्यामपुर हरिद्वार में एक खाली प्लाट में रखकर शव की पहचान छिपाने के उद्देश्य से डीजल डालकर जला दिया।

आरोपी की निशानदेही पर शव को डीजल से जलाने में इस्तेमाल जरीकेन को बरामद कर लिया। हत्या में सहयोग करने वाली महिला सीमा खातून से रंजिश रखती थी। सीमा ने उसके बेटे की मुखबिरी कर उसे एनडीपीएस में जेल भिजवाया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिह डोबाल ने ब्लाइंड र्मडर का खुलासा करने वाली अठारह सदस्यीय टीम की पीठ थप-थपाकर उत्साहवर्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *