सरकार व शासन पर लगाया मांगों की अनदेखी का आरोप
देहरादून। नियुक्ति समेत विभिन्न मांगों को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के दो पदाधिकारी बृहस्पतिवार की शाम को पानी की टंकी पर चढ़ गये। इससे प्रशासन में हड़कम्प मच गया। जानकारी मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट व एसपी सिटी भी मौके पर पहुंच गये थे।
बृहस्पतिवार को सरकार व शासन द्वारा बेरोजगार युवाओं के विभिन्न मांगों की अनदेखी के खिलाफ पिछले नौ दिन से उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम कंडवाल अन्य साथियों के साथ भूख हड़ताल पर बैठे है। बावजूद इसके प्रदेश सरकार द्वारा कोई सकारात्मक कदम न उठाए जाने से हताश, निराश व व परेशान उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह एवं उत्तराखंड बेरोजगार संघ के कुमाऊं मंडल संयोजक भूपेंद्र कोरंगा परेड ग्राउंड स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गये।
दोनों के युवाओं के कदम की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी, सीओ सदर फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। साथ हीर फायर ब्रिगेड और एंबूलेंस भी मौके पहुंच गई थी। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने बेरोजगारों को समझा कर नीचे उतरने की अपील की, लेकिन दोनों कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। इसके चलते गतिवरोध बना हुआ था।