विभिन्न डिग्री कॉलेजों में भवन निर्माण को करोड़ों जारी

देहरादून। प्रदेश के विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों में भवन निर्माण के लिए करोड़ो रुपये की धनराशि जारी की गई है। सचिव उच्च शिक्षा डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा की ओर से जारी शासनादेशों के मुताबिक राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग (टिहरी गढ़वाल) में विज्ञान संकाय के भवन निर्माण के लिए कुल मंजूर 356 लाख रुपये में की 71.20 लाख रुपये की अंतिम किस्त जारी की गई है।

राजकीय महाविद्यालय नैनीडांडा (पौड़ी गढ़वाल)में विज्ञान संकाय के भवन निर्माण के लिए मंजूर कुल 681.58 लाख रुपये की धनराशि की अंतिम किस्त 136.32 लाख रुपये जारी की गई है। राजकीय महाविद्यालय खिसरू (पौड़ी गढ़वाल) में भवन निर्माण के लिए मंजूर 455.76 लाख रुपये में से तीसरी यानी 91.16 लाख रुपये की अंतिम किस्त जारी की गई है।

राजकीय महाविद्यालय कांडा (बागेर) में विज्ञान संकाय के भवन निर्माण के लिए मंजूर कुल 429 लाख रुपये की धनराशि की बची 109.98 लाख रुपये की अंतिम किस्त जारी कर दी गई है।  इसी के साथ देहरादून में प्रारंभिक शिक्षानिदेशालय भवन के तृतीय तल में उच्च शिक्षा विभाग के लिए विद्या समीक्षा केंद्र केनिर्माण के लिए कुल मंजूर 485.09 लाख रुपये में से बचे 291.054 लाख में से 194.03लाख की दूसरी किस्त जारी की गई है।

समर्थ पोर्टल अब तक कुल 74284रजिस्ट्रेशन
देहरादून। प्रदेश के राजकीय विविद्यालयों मों स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए 24 मई से 10 जुलाई तक समर्थ पोर्टल अब तक कुल 74284 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। जिनमें से 66730 अर्जियां पूरी तरीके से भरी गई हैं। विविद्यालय वार आंकड़े देखें तो श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विविद्यालय में 25796, कुमाऊं  विविद्यालय में 28999, सोबन सिंह जीना विविद्यालय में 11936 रजिस्ट्रेशन हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *