गोपेश्वर। कांग्रेस विधायकों ने वोट चोरी मामले को लेकर विधानसभा गेट तक जुलूस निकाला। इसके बाद विधायक गेट पर ही धरने पर बैठ गए।
वोट चोरी के देशव्यापी मामले को लेकर कांग्रेस विधायकों ने भराड़ीसैण में चल रहे विधान सभा सत्र के पहले ही दिन विधानसभा परिसर तक नारेबाजी के बीच जुलूस निकाला। विधानसभा गेट पर पहुंचते ही विधायक धरने पर बैठ गए।
इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने कहा कि वोट चोरी के चलते भाजपा सरकार बनाने की मुहिम में जुटी रही। अब वोट चोरी का खुलासा हुआ तो मुख्य चुनाव आयुक्त के समर्थन में भाजपाई कूद पड़े है। इससे साफ जाहिर हो गया है कि चुनाव आयोग के साथ भाजपा की सांठगांठ रही है। अब यह सब बर्दाश्त नहीं होगा।
देश की जनता भी असलियत जान चुकी है। एक तरह से फर्जी नामों के जरिए भाजपा के पक्ष में मतदान कर लोक सभा तथा विधान सभा चुनावों में भाजपा की सरकार बना डाल दी गई।
कहा कि अब कांग्रेस कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे और इसके खिलाफ संघर्ष जारी रखेंगे। इस दौरान भराड़ीसैण में मौजूद कांग्रेस के सभी विधायक इस जुलूस प्रदर्शन और धरने में शामिल रहे।