देहरादून। प्रेमनगर स्थित एक संस्थान के बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र ने बृहस्पतिवार को फांसी लगाकर जान दे दी। उसका भाई भी इसी संस्थान मे बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र है। पुलिस आत्महत्या के कारणो की जांच कर रही है।
प्रेमनगर पुलिस के अनुसार आज धूलकोट क्षेत्र में एक युवक द्वारा अपने किराये के कमरे में सुसाइड करने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा। मौके पर मृतक आशीष कुमार (29)। पुत्र नंदकिशोर यादव निवासी वितरा पोस्ट ऑफिस सोना थाना सोना जिला जिवाई बिहार हाल छात्र बीटेक प्रथम वर्ष झाझरा में छात्र के द्वारा धूलकोट झाझरा देहरादून स्थित किराये के मकान में फांसी लगाई गई थी।
मृतक अपने छोटे भाई प्रिंस पुत्र नंदकिशोर के साथ उस मकान में रह रहा था। मृतक का भाई प्रिंस पुत्र नंदकिशोर भी इसी संस्थान में बीटेक फर्स्ट ईयर का छात्र है। परिजनों को सूचित किया गया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।