हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्रातंर्गत बने फ्लैट में एक बुजुर्ग का शव फांसी से लटका मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को फासी से उतारकर पंचनाम कर जिला अस्पताल भेज दिया। वही बुजरुग के परिजनो को सूचना दी है।
जानकारी के अनुसार रामकृष्ण मिशन हास्पिटल के निकट स्थित शांति भवन के एक फ्लैट में बुजुर्ग का शव फांसी पर लटका होने की सूचना स्थानीय लोगो द्वारा कनखल पुलिस को दी गई। मौके पुलिस ने अन्दर से बंद फ्लैट के दरवाजे की कुंडी को काटकर दरवाजा खोला। फ्लैट के एक कमरे में बुजुर्ग संत का शव फांसी पर लटका था।
पुलिस ने शव को नीचे उतार कर फ्लैट की पडताल की लेकिन पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नही हुआ। कनखल थाना प्रभारी ने बताया कि बुजुर्ग का नाम स्वामी सुरेशानन्द उम्र 68 वर्ष अकेले रहेते थे। कुछ समय पूर्व उनकी पत्नी का देहात हो गया था। उनकी बेटी दिल्ली में रहती है जिसे सूचना दे दी गई है। शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।