तीन महिलाओं की मौत, छह घायल
नैनीताल। नैनीताल जनपद के भवाली क्षेत्र में एक वाहन दुर्घटना में बरेली के तीन महिलाओं की मृत्यु हो गयी है, जबकि 6 अन्य भी घायल हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उच्च केंद्र के लिये संदर्भित किया गया है। वाहन में बरेली उत्तर प्रदेश के निवासी कुल 9 लोग सवार होकर बाबा नीब करौरी के कैंची धाम जा रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह गुरुवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे स्कॉर्पियो वाहन संख्या यूपी25डीजेड-4653 इज्जतनगर बरेली से बाबा नीब करौरी के कैंची धाम के दर्शन के लिए आ रहा था। वाहन में चालक एवं बच्चों सहित कुल नौ लोग सवार थे। यह वाहन भवाली पेट्रोल पंप से अल्मोड़ा की ओर लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और अग्निशमन दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर घायलों को बचाने का अभियान चलाया। सबसे पहले घायलों को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को उच्च चिकित्सालय रेफर किया गया।
दुर्घटना में 55 वर्षीय गंगा देवी पत्नी भूप राम, 26 वर्षीय बृजेश कुमारी पत्नी राहुल पटेल निवासी ग्राम चावण पोस्ट मुड़िया थाना इज्जतनगर बरेली तथा 24 वर्षीय नैंसी गंगवार पुत्री जयपाल सिंह गंगवार निवासी पीलीभीत बरेली की मृत्यु हो गई।
घायलों में 7 वर्षीय ऋषि पटेल उर्फ युवी पुत्र राहुल पटेल, 20 वर्षीया स्वाति पुत्री भूप राम, 20 वर्षीय अक्षय पुत्र ओमेंद्र सिंह, 35 वर्षीय राहुल पटेल पुत्र भूप राम निवासी ग्राम चावण पोस्ट मुड़िया थाना इज्जतनगर बरेली, 25 वर्षीय करन उर्फ सोनू पुत्र जितेंद्र तथा 25 वर्षीय ज्योति पत्नी करन निवासी गुजरात शामिल हैं। पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
