कार गहरी खाई में गिरी, बिलासपुर यूपी के 5 लोगों की मौत

रात्रि में दोगांव में शराब के नशे में ढाबे पर झगड़ा करके भागे थे, रात्रि में हुई दुर्घटना, दिन में पता चला
नैनीताल। नैनीताल जनपद के कोटाबाग विकास खंड के अंतर्गत दूरस्थ क्षेत्र में एक बड़ी दुर्घटना हुई है। इस दुर्घटना में दिल्ली नंबर की एक कार करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिरकर चकनाचूर हो गई और कार सवार 5 लोगों के शव खाई में दूर-दूर छिटके पड़े हुये मिले। पुलिस, एसडीआरएफ एवं अन्य बचाव दलों ने मृतकों के शवों को कोटाबाग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। बताया गया है कि घटना देर रात्रि हुई, जबकि आज अपराह्न इस घटना की सूचना मिली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल के पर्यटन स्थल पंगोट से कालाढुंगी को जाने वाले कच्चे मोटर मार्ग से कट रहे देवीपुरा-सौड मोटर मार्ग पर बाघनी पुल के पास यह दुर्घटना हुई है। दुर्घटनास्थल जिला मुख्यालय नैनीताल व कालाढुंगी दोनों ओर से करीब 40-45 किलोमीटर दूर बताया गया है। दिल्ली के पर्यटकों की कार करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।

घटना का एक भयावह वीडियो भी सामने आया है जो डरावना व न देखे जाने योग्य है। इसमें लोग सूखे गधेरे में इधर-उधर कार से दूर छिटक कर पड़े हुये नजर आ रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जमरानी खंड द्वारा बनाई गई इस सड़क पर काफी दिनों से मलबा पड़ा था, विभागीय अधिकारी को कई बार इसकी शिकायत की गई थी, लेकिन फिर भी सड़क मार्ग से मलबा नहीं हटाया गया। इसके कारण यह दुर्घटना हुई है।

मृतकों की पहचान विजती फार्म बिलासपुर जिला रामपुर निवासी 27 वर्षीय रवि प्रताप सिंह पुत्र बलवीर सिंह वीरा, सुखमीत सिंह पुत्र इकबाल सिंह, जगरूप सिंह पुत्र अमरीक सिंह, 26 वर्षीय गुरुसेवक सिंह पुत्र मलकीत सिंह निवासी बारादरी बिलासपुर तथा 23 वर्षीय जगजीत सिंह पुत्र जीव सिंह निवासी सिकौरा बिलासपुर के रूप में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *