देहरादून। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणामों की घोषणा कर दी है। जिसके बाद अब छात्रों और अभिभावकों का इंतजार खत्म हो गया है। पहले कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित किया गया। जिसमें देहरादून रीजन का रिजल्ट 83.45 प्रतिशत रहा।
पिछले वर्ष सीबीएसई कक्षा 10 का पास प्रतिशत 93.60ः दर्ज किया गया था वहीं कक्षा 12 का पास प्रतिशत 87.98ः दर्ज किया गया था। रिजल्ट प्रतिशत के हिसाब से देहरादून रीजन इस बार 13वें स्थान पर रहा।
बता दें कि अगर ऑल ओवर रिजल्ट की बात करें तो इस वर्ष लड़कियों का पास प्रतिशत 91.64 एवं लड़कों का 85.70 फीसदी रहा है। आपको बता दें कि इस वर्ष 12वीं कक्षा में कुल 17.88 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। एग्जाम का आयोजन 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक करवाया गया था।