चिन्यालीसौड़ में सड़क हादसे में ग्यारह शिक्षक घायल

न्यूज़ सुनें
तीन घायलों को हायर सेंटर रेफर किया, चिन्यालीसौड़ से गढ़वाल गाड़ की ओर जा रहा था वाहन
उत्तरकाशी। सोमवार सुबह चिन्यालीसौड़ के बड़ी मणि जोगत मोटरमार्ग पर शिक्षकों को लेकर जा रहा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में सवार 12 लोग घायल हो गए। इनमें चालक को छोड़कर सभी शिक्षक शामिल थे। तीन लोग गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। जबकि बाकी लोग सामान्य घायल हैं। चार घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया। जबकि सीएचसी चिन्याली में भर्ती बाकी छह घायलों को सामान्य उपचार के बाद घर भेज दिया गया।पुलिस के अनुसार, सोमवार सुबह करीब सात बजे चालक देवेंद्र चौहान शिक्षकों को लेकर चिन्यालीसौड़ से गढ़वाल गाड़ जा रहा था। नागथली छोटी मणि के पास गढ़वाल गाड़ सड़क पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में सभी शिक्षक घायल हो गए। वाहन गिरने की सूचना पर राजस्व टीम, थाना चिन्यालीसौड़ से पुलिस टीम, 108 एम्बुलेंस, एसडीआरएफ रवाना हुई।

हादसे में गंभीर घायल लोकेन्द्र पैन्यूली पुत्र चंडी प्रसाद उम्र 53 वषर्, निवासी रायवाला और संदीप थपलियाल पुत्र सूरज मणि थपलियाल उम्र 32 निवासी मल्ली को सुबह देहरादून रेफर किया गया। जबकि रोशन लाल पुत्र इंद्रदत्त उम्र 52 वषर्, निवासी बदाल्डा, हाल निवास चिन्यालीसौड़, प्रियाव्रत जगूड़ी पुत्र मार्कडेंय प्रसाद उम्र 52 वर्ष निवासी जोगत, जयदेव पैन्यूली पुत्र जगन्नाथ पैन्यूली, उम्र 48 वषर्, निवासी चिन्यालीसौड़, महेश अवस्थी पुत्र चंद्रमणि उम्र 46 वर्ष निवासी बड़ेथी चिन्यालीसौड़ को उत्तरकाशी जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। इनमें से जयदेव पैन्यूली की हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें दोपहर बाद एयर एंबुलेंस देहरादून रेफर किया गया।

सीएचसी चिन्यालीसौड़ के डॉ प्रवेश रांगड़ ने बताया कि चालक सहित बाकी छह सामान्य घायलों को सीएचसी में इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। एसएचओ थाना धरासू अमरचंद शर्मा ने बताया कि मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *