चारधामयात्राः मुख्यमंत्री ने ट्रैफिक मैनेजमेंट पर की समीक्षा बैठक

12 लाख रजिस्ट्रेशन, यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाने में जुटा प्रशासन
देहरादून। उत्तराखंड का समूचा शासन प्रशासन इन दिनों 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटा हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि हम विगत सालों के अनुभवों के आधार पर यात्रा व्यवस्थाओं में सुधार करने का प्रयास कर रहे हैं। जिससे किसी भी यात्री को किसी भी तरह की परेशानी न हो।

मुख्यमंत्री धामी का कहना है कि यात्रा व्यवस्थाओं की वह खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं सरल सुगम और सुरक्षित यात्रा के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं जिससे सुखद अनुभवों के साथ यात्रा कर अपने घर लौटे यात्री।

बीते साल क्राउड मैनेजमेंट और यातायात व्यवस्थाओं में कुछ कमियों के कारण अव्यवस्थाएं देखी गई थी जिन्हें सुधारने पर काम किया जा रहा है। धामों में उनकी धारण क्षमता के अनुसार ही एक दिन में यात्री पहुंचे तथा रास्ते में उन्हें जाम आदि का सामना न करना पड़े इसके पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

उन्होंने 15 अप्रैल तक सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं वहीं चार धाम यात्रा मार्गाे को 10-10 किलोमीटर के सेक्टरों में बांटा गया है जहां 24 घंटे पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था होगी। यात्रियों की संख्या अधिक होने पर उन्हें रोकने के लिए होल्डिंग पॉइंट बनाए गए हैं जहां यात्रियों को सरकार की तरफ से खानेकृपीने व रुकने की व्यवस्था की जाएगी।

यात्रियों की संख्या पर इस साल कोई प्रतिबंध नहीं होगा। हां यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य बनाया गया है। अब तक 12 लाख लोगों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है तथा 28 अप्रैल से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किए जाएंगे।

हेली सेवा का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा आज से हेली सेवा का रजिस्ट्रेशन शुरू भी हो गया हेली सेवा की बुकिंग सिर्फ अधिकृत आईआरसीटीसी की वेबसाइट ही अधिकृत होगी तथा 2 साल के बच्चों का भी टिकट लगेगा। मुख्यमंत्री धामी ने आज ट्रैफिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *