चारधाम यात्रा को लेकर सीएम धामी ने की अफवाहों पर ध्यान न देंने की अपील

देहरादून।भारत पाक तनाव के बीच चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में असमंजस की स्थिति है। जिसे राज्य सरकार भी समझ रही है. जिसे देखते हुए उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स में देशभर के श्रद्धलुओं के लिए संदेश जारी किया है।

सीएम धामी की ओर से जारी इस संदेश में कहा कि  उत्तराखण्ड प्रदेश में चारधाम यात्रा निर्बाध रूप से संचालित है। अब तक 4 लाख से अधिक श्रद्धालु धामों के दर्शन कर चुके हैं। केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं भी पूरी तरह से संचालित हैं।

एक्स के माध्यम से सीएम धामी ने कहा कि  सभी श्रद्धालुओं से निवेदन है कि किसी भी प्रकार की अफ़वाह पर ध्यान न दें। प्रदेश सरकार उनकी यात्रा अनुभव को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

इसके साथ ही सीएम धामी ने जानकारी देते हुए बताया कि चारधाम यात्रा से जुड़ी किसी भी जानकारी और सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1364 और 0135-1364 पर कॉल कर सकते हैं। जिसमें श्रद्धालुओं के संशय को दूर किया जाएगा।

सीएम धामी ने कहा राज्य सरकार लगातार चारधाम यात्रा को सफल बनाने में जुटी हुई। चारोंधामों में व्यवस्थाओं को मुकम्मल किया गया है। श्रद्धलुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए धामों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. चारधाम यात्रा मार्गों पर भी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *