चार साल के सौतेले बेटे को धक्का देकर मौत की नींद सुलाने वाली महिला गिरफ्तार

देहरादून। चार साल के सौतेले बेटे को धक्का मारकर उसकी मौत का कारण बनी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार दो नवम्बर को राहुल कुमार पुत्र स्व. इन्द्राज सिंह निवासी ग्राम बुल्लावाला, थाना डोईवाला द्वारा कोतवाली डोईवाला पर प्रार्थना पत्र दिया कि उसकी पहली पत्नी की मृत्यु के पश्चात उसके द्वारा प्रिया पुत्री सुशील कुमार निवासी अम्बेडकर कालोनी बडोवाला शिमला बाईपास रोड से दूसरी शादी की गयी है, उसकी पहली पत्नी से उनका एक पुत्र विवान उम्र-4 वर्ष है, जो व उसके साथ रहता है। 27 अक्टूबर 2025 की सुबह जब वह अपनी डयूटी पर चला गया तो उसकी दूसरी पत्नी प्रिया द्वारा घर पर उसके 4 वर्षिय पुत्र विवान को धक्का दे दिया, जिससे वह फर्श पर गिरकर बेहोश हो गया तथा गिरने से उसको गम्भीर चोट आने पर परिजनों द्वारा उसे अस्पताल ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गयी।

उसके द्वारा अपने प्रार्थना पत्र मे अंकित किया गया कि उसकी दूसरी पत्नी प्रिया उसके पुत्र के साथ काफी क्रूर व्यवहार करती थी तथा उसको छोटी छोटी बात पर मारती पीटती थी, उसे अपनी पत्नी पर पहले से ही शक था कि उसके द्वारा की गई मारपीट के कारण ही उसके पुत्र की मृत्यु हुयी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये गये, जिस पर पुलिस टीम द्वारा आसकृपडोस के लोगों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी तथा प्राप्त जानकारी के आधार पर पीडित की दूसरी पत्नी को आवश्यक पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया, जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा गुस्से में अपने 04 वर्षीय सौतेले पुत्र विवान को जोर से धक्का देकर फर्श पर गिराने तथा घटना में उसे गम्भीर चोटे आने व अस्पताल ले जाने के दौरान विवान की मृत्यु होने की बात स्वीकार की गई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा प्रिया को मौके से गिरफ्तार किया गया। जिसको पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *