उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को चिन्याली के चोपड़धार कटखाण स्थित नागराज मंदिर में भगवान नागराज प्रकट दिवस पर आयोजित गौ महोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने नागराज मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद मंदिर परिसर में कथावाचक स्वामी गोपालमणि महाराज की कथा में शामिल होकर उनका आशीर्वाद लिया।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने नागराज मंदिर में पैदल एवं सड़क मार्ग को शीघ्र विकसित करने व अन्य स्थानीय समस्याओं को हल करने का आासन दिया। धामी ने गोपालमणि महाराज को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी। कहा कि संत गोपालमणि महाराज के प्रयासों से सनातन संस्कृति को संवारने एवं गौ माता के सम्मान व संरक्षण के लिए काम हो रहे हैं।
गाय हमारी सनातन सभ्यता और संस्कृति का प्रमुख अंग ही नहीं बल्कि हमारी जीवन पद्धति अभिन्न हिस्सा है। राज्य सरकार गो संरक्षण के लिए वचनबद्ध है। इस दौरान विधायक सुरेश चौहान, विधायक संजय डोभाल, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, डीएम अभिषेक रुहेला, एसपी अर्पण यदुवंशी, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, उप जिलाधिकारी मीनाक्षी पेटवाल, भाजपा नेता राम सुन्दर नौटियाल व विमला नौटियाल आदि मौजूद रहे।