समास्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश
खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दो दिनी दौरे के दौरान लोगों की समस्याएं सुनी और समस्याएं सुनकर उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार की देर शाम खटीमा पहुंचे। सीएम धामी ने लोहियाहेड स्थित यूजेवीएनएल के विश्राम गृह में आपदा के दृष्टिगत कुमाऊं मंडल के जनपदों की वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की और वर्तमान हालातों पर गंभीरता से कार्य करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। वहीं सीएम धामी ने कार्यकर्ताओं और आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना।
रविवार की सुबह सीएम धामी ने लोहियाहेड विश्राम गृह में दूर-दराज से आए लोगों से मिले और उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। नदंना ग्राम प्रधान माया जोशी ने ग्राम नदंना में टीएसपी योजना के तहत सीसी मार्ग निर्माण और एनएच 125 बाईपास के दोनों ओर ड्रेनेज पार करने के लिए उचित स्थानों में ह्यूम पाइप लगाने की मांग की। राज्य आंदोलनकारी मंच ने तीन सूत्रीय मांगों के निस्तारण को लेकर सीएम धामी को ज्ञापन सौंपा।