पुष्प वष्रा से हुआ सीएम धामी का भव्य स्वागत
नंदा-गौरा महोत्सव में सीएम ने किया कन्या पूजन
गौचर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मातृशक्ति के सशक्तिकरण पर जोर दिया। उन्होने कहा कि आत्मनिर्भर भारत और बोकल फॉर लोकल के मंत्र को धरातल पर उतारने पर सरकार काम कर रही है। मातृशक्ति के सहयोग से ही राष्ट्र उन्नति के नए शिखर को छू रहा है।
चमोली प्रशासन द्वारा गौचर में आयोजित नंदा महोत्सव में प्रतिभाग करते हुए सीएम धामी ने हवाई पट्टी से मेला मैदान तक रोड़ शो किया। इस दौरान सीमांत वासियों और स्थानीय विद्यालयों के छात्रो ने पारंपरिक परिधानों एवं वाद्य यंत्रों के साथ पुष्प वष्रा कर सीएम की जोरदार आगवानी की। महिलाओं ने कलश यात्रा और स्कूली बच्चों ने नंदा देवी राजजात, छोलिया नृत्य, पांडव नृत्य, मंगल गान, लोकनृत्य की प्रस्तुति दी। मुख्यमंत्री ने सभी कार्यक्रमों में प्रतिभाग करते हुए हजारों की संख्या में पहुंची मातृशक्ति का दोनों हाथ जोड़कर अभिवादन किया।
गौचर में आयोजित नंदा गौरा महोत्सव का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ करते हुए सीमए ने देवी शक्ति स्वरूप 9 कन्याओं का पूजन, महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए पहाड़ी उत्पादों का अवलोकन कर उनके कायरे की सराहना की। इस मौके पर सीएम ने पहाड़ की पारंपरिक वस्तुओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रांछ पर कालीन बुनाई, पैडल चरखे पर ऊन कताई, रिंगाल की टोकरी बुनने और दुर्लभ भोजपत्र पर कैलीग्राफी भी की और महिला समूहों के साथ विभिन्न क्रियाकलाप कर स्थानीय संस्कृति को जाना और अपनी पुरानी यादों को साझा किया। महिलाओं ने पारंपरिक हैडलूम व हैडीक्राफ्ट की पूरी विधि बताते हुए अपने संगठनों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने उत्पादों की सराहना करते हुए यात्रा मार्ग पर भी आउटलेट खोलने एवं पारंपरिक तरीके से बन रहे कालीन, पंखी, दोखे, शौल, टोपी आदि का खूब प्रचार करने को कहा। उन्होने लेंटाना घास से बनाई गई उपयोगी सामग्री की भी खूब सराहना की।
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल के मंत्र को धरातल पर उतारने का काम सरकार कर रही है। मातृ शक्ति के सहयोग से ही राष्ट्र उन्नति के नए शिखर को छू रहा है। गौचर हवाई पट्टी से मेला मैदान तक विशाल रोड शो में प्रतिभाग किया।
नंदा-गौरा महोत्सव को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि मां नंदा चमोली जिले के साथ ही पूरे गढ़वाल और कुमांऊ में अधिष्ठात्री देवी के रूप में पूजनीय है। मां नंदा को हम ध्यांण मानते है और एक विवाहित बेटी के रूप में मां नंदा की कैलाश विदाई के लिए हर साल सिद्धपीठ कुरूड़ से लोकजात यात्रा और 12 वर्षो में राजजात यात्रा आयोजित की जाती है। गौरा देवी पर्यावरण संरक्षण को लेकर वि विख्यात चिपको आंदोलन की अगुवा रही है। उन्होंने कहा कि यह बदरीनाथ की पावन भूमि है। उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे ऐसी सिद्ध भूमि पर आने और यहां मातृशक्ति को समर्पित नंदा-गौरा महोत्सव में प्रतिभाग करने का अवसर मिला है।
सीएम धामी ने कहा कि उनकी सरकार मातृशक्ति के उत्थान को समर्पित सरकार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सरकार लगातार महिलाओं के कल्याण हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में यूसीसी को पारित कर जनता से किया वादा उन्होंने पूरा किया है। कहा कि समान नागरिक संहिता किसी जाति, धर्म-समुदाय के लिए न होकर पूरे राज्यवासियों के हितों के लिए है। समान नागरिक संहिता देश की महिलाओं के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। मातृ शक्ति के सहयोग के बिना किसी भी समाज या किसी भी राष्ट्र का संपूर्ण विकास नहीं हो सकता। आज प्रदेश के दुर्गम गांव-गांव में महिलाएं सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाकर कुटीर उद्योगों के जरिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति प्रदान कर रही हैं। महिलाओं के पास कौशल की कभी कोई कमी नहीं रही और अब यही कौशल उनकी आर्थिकी को शक्ति प्रदान कर रहा है।
चमोली के प्रभारी मंत्री डा धन सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने का काम किया जा रहा है। अस्पतालों में रिक्त चिकित्सकों के पदों को भरने का काम धामी सरकारी में संभव हुआ है। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं के विकास के सीएम धामी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उतंराखड राज्य में ऐतिहासिक कार्य हो रहे है।
इस अवसर पर कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने मुख्यमंत्री का जनपद आगमन पर स्वागत करते हुए जनपद के विकास के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी। थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने जनपद के विकास के लिए मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे कार्यों पर आभार व्यक्त किया। इस दौरान राज्य मंत्री रमेश गडिया, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी, महिला मोर्चा अध्यक्ष हिमानी वैष्णव, गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी डा अभिषेक त्रिपाठी, एसडीएम संतोष कुमार पांडेय, डीसीबी के पूर्व चेयरमैंन गजेंद्र रावत, गौचर की निवर्तमान पालिकाध्यक्ष अंजू बिष्ट, शशि देवली, शशिकला, चंद्रकला समेत बडी संख्या में मातृशक्ति व स्थानीय लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन हल्द्वानी से आई बेवो व दलवीर दानू ने संयुक्त रूप से किया।