बदरीनाथ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी ने बदरीनाथ धाम पहुंच कर तीर्थयात्रियों से यात्रा व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया। इस दौरान उन्होने मास्टर प्लान कायरे का जायजा भी लिया।
बदरीनाथ मंदिर के कपाटोद्घाटन समारोह में आए सीएम धामी ने पूजा अर्चना के बाद बदरीनाथ धाम में चलाए जा रहे मास्टर प्लान के कायरे का मंदिर के समीप ही जायजा लिया।
उन्होने जिलाधिकारी संदीप तिवारी को मास्टर प्लान के कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। श्री बदरीनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए डीएम व एसपी को यात्री सुविधा और सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम करने को कहा।
सीएम ने डीएम संदीप तिवारी से श्री हेमकुंड साहिब यात्रा तैयारियों की जानकारी लेते हुए यात्री सुविधाओं को शीघ्र व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गोविंदघाट में अलकनंदा नदी में निर्माणाधीन पुल के निर्माण कार्य की जानकारी ली। डीएम को पुल के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर यात्रा से पूर्व पुल का निर्माण गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के आदेश दिए।
इस दौरान राज्य सभा सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेरानंद सरस्वती महाराज, विधायक किशोर उपाध्याय व लखपत बुटोला, बीकेटीसी के नवनियुक्त उपाध्यक्ष विजय कपरूवाण व ऋषि प्रसाद सती, बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय थपलियाल, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल आदि मौजूद रहे।