सीएम ने  किए विकास योजनाओं के लिए 81.72 करोड़ मंजूर

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विकास योजनाओं के लिए 81.72 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। उत्तराखण्ड जल संस्थान एवं पेयजल निगम के अनुरक्षणाधीन पम्पिंग पेयजल योजनाओं, नगरीय पेयजल योजनाओं एवं ग्रामीण पेयजल योजनाओं के रख-रखाव को 62 करोड, जनपद चम्पावत के विकासखण्ड पाटी में मल्टीलेवल पाकिर्ंग तथा बहुउद्देश्यीय भवन निर्माण के लिए 11.04 करोड, जनपद अल्मोडा के विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत जागेर में चितई पेटशाल भेटाडागी मोटर मार्ग (पेटशाल-बमनस्वाल-सुवाखान) मोटर मार्ग में पर्वितन करते हुए पुन: निर्माण सुधारीकरण, डामरीकरण को 4.66 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।

मुख्यमंत्री ने बाजपुर विस क्षेत्र में चकरपुर घनसारा मार्ग के स्थानीय लेवडा नदी पर स्पान पुल एवं पहुंच मार्ग के निर्माण के लिए 2.83 करोड, जनपद रूद्रप्रयाग के विकासखण्ड ऊखीमठ में ओमकारेर मंदिर के समीप कार पाकिर्ंग के निर्माण के लिए 1.16 करोड, जनपद उत्तरकाशी के जानकीचट्टी के निकट गंगनानी (गरम पानी) में टनल पाकिर्ंग की डीपीआर के लिए 3.18 लाख की धनराशि का अनुमोदित की है।

सीएम ने जनपद उधम सिंह नगर के विधानसभा क्षेत्र बाजपुर में सरदार नगर-बाजपुर-केशोवाला-बन्नाखेडा-बैलपड़ाव-कोटाबाग-कालाढूंगी मोटर मार्ग की लेवडा नदी पर सेतु के निर्माण का भी अनुमोदन किया है।

प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों के नाम बदलने को मंजूरी
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों के नाम परिवर्तित करते हुए राजकीय इण्टर कालेज चिपलघाट, पौड़ी गढ़वाल को शहीद भगत सिंह रावत राजकीय इण्टर कालेज चिपलघाट, पौड़ी गढ़वाल, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मैन्द्रथ (चकराता) देहरादून को पं सैराम राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मैन्द्रथ, (चकराता) देहरादून, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पुण्डेरगांव, पौडी गढ़वाल को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. कुंवर सिंह रावत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पुण्डेरगांव, पौड़ी गढ़वाल तथा अ उ राइंका डीडीहाट, पिथौरागढ को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. माधो सिंह जंगपांगी उराइंका डीडीहाट, पिथौरागढ़ किये जाने की स्वीकृति दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *