मुख्यमंत्री ने 112 करोड़ 34 लाख की 17 योजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

धानाचूली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को जनपद नैनीताल के एक दिवसीय भ्रमण पर पहुंचे। भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत शशबनी स्थित लेटिबुंगा हिमगिरि मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कुल 112 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 17 विकासपरक योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

इस अवसर पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए क्षेत्र के सवार्ंगीण विकास का संकल्प दोहराया। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले 112 करोड़ 34 लाख की लागत से तैयार 17 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इनमें सड़क, शिक्षा, खेल, जलापूर्ति और अन्य आधारभूत ढांचे से जुड़ी परियोजनाएँ शामिल हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दम्र्वाल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, विधायक राम सिंह कैड़ा, ब्लाक प्रमुख धारी भावना आर्या, ओखलकांडा प्रमुख केडी रूबाली, मनोज साह, कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, एसएसपी मंजूनाथ, एडीएम विवेक राय, डीडीओ गोपाल गिरी गोस्वामी, पूर्व विधायक दानसिंह भंडारी, जिला महामंत्री रंजन बर्गली, दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा सहित धारी, ओखलकांडा, भीमताल और रामगढ़ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

राज्य की डेमोग्राफी को बदलने नहीं दिया जाएगा: सीएम
धानाचूली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हिमगिरि स्टेडियम लेटिबुंगा में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य की डेमोग्राफी को किसी भी कीमत पर बदलने नहीं दिया जाएगा।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासनकाल में हजारों एकड़ भूमि पर अवैध कब्जों को बढ़ावा दिया गया, जिससे राज्य की जनसांख्यिकीय संरचना को प्रभावित करने का प्रयास हुआ। मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्तमान सरकार के कड़े रुख के चलते अब तक करीब 10,000 एकड़ सरकारी भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराया जा चुका है, और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि राज्य की सुरक्षा, संरचना और सांस्तिक पहचान को सुरक्षित रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस बाबरी मस्जिद निर्माण में विास रखती है, जबकि कैंची धाम जैसे महत्वपूर्ण आध्यात्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों पर उसे आपत्ति होती है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष विकास और सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण के मुद्दों पर दोहरा मापदंड अपनाता है। मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार अवैध कब्जों, भू-माफियाओं और जनसांख्यिकीय बदलाव के किसी भी प्रयास पर कड़ा प्रहार करती रही है और आगे भी कठोर कार्रवाई जारी रखेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *