सीएम धामी ने नदी पर बने पुलों का किया लोकार्पण

डोईवाला। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीपोखरी में जाखन नदी पर बने पुल और देहरादून में लंबरपुर-लांघा मोर्टर मार्ग पर शीतला नदी पर बने पुल का शिलान्यास किया। रानीपोखरी में 16 करोड़ 18 लाख की लागत और शीतला नदी पर 13 करोड़ 18 लाख की लागत से पुल का निर्माण किया गया है। दोनों का लोकार्पण रानीपोखरी में सीएम धामी ने किया। लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि रानीपोखरी के क्षतिग्रस्त पुल का उन्होंने स्वयं निरीक्षण कर संबधित विभाग को तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद रिकार्ड छह माह में में पुल का कार्य पुरा कर लिया गया। इस पुल के बनने के बाद क्षेत्र की जनता के साथ ही पयर्टकों और तीर्थयात्रियों को भी लाभ मिलेगा। डोईवाला से ऋषिकेश तक एलिवेटेड मार्ग का कार्य जल्द शुरू होने वाला है।
चार धामों मागरे को जोड़ने और चौड़ीकरण को कानूनी बाधाओं को पार कर लिया गया है। देहरादून से दिल्ली के बीच बनाए जा रहे बेहतर हाईवे के चलते यह यात्रा मात्र ढाई घंटे में पूरी हो सकेगी। जिससे शनिवार व रविवार को देहरादून, मसूरी, हरिद्वार व नरेंद्रनगर में काफी संख्या में पर्यटक आएंगे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री व हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड समेत पूरे देश में पिछले छह-सात वर्षो में जो विकास हुए वो अब तक का रिकार्ड हैं। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि रानीपोखरी पुल के निर्माण से क्षेत्र की जनता के साथ ही पूरे गढवाल क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला ने भी विचार रखे। इस अवसर पर नरेंद्र नेगी, करण बोरा, डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला, मुन्ना सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष शमशेर पुंडीर, जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत, राजेश भट्ट, मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, संजीव सैनी, विक्रम नेगी, पुष्पराज बहुगुणा, रविन्द्र बेलवाल, सुबोध जायसवाल, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *