देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को केदारनाथ दौरे पर धाम के नवनिर्माण कामों का जायज़ा लेने पहुंच गए हैं। बतौर मुख्यमंत्री दूसरे कार्यकाल में बाबा केदार धाम का धामी का ये पहला दौरा है और यहां वह निरीक्षण उस काम का कर रहे हैं, जिस पर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नज़र है। यही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से धामी को फोन लगाकर केदारनाथ और बद्रीनाथ के विकास कार्यों को लेकर अपडेट लिये।
सीएम धामी के साथ केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत भी मौजूद हैं। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से 10 दिन पहले धामी चार धाम यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने 26 अप्रैल को केदारनाथ पहुंच चुके हैं। वह कालीमठ मंदिर में पूजा अर्चना भी करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ घंटे के केदारनाथ दौरे के बाद धामी दोपहर 12 बजे देहरादून के लिए लौट जाएंगे। चूंकि केदारनाथ में सर्दियों में भारी बर्फबारी की वजह से काम नहीं हो पाता इसलिए मोदी ने धाम के विकास कार्य के जो टारगेट दिए थे, वो कैसे वक्त पर पूरे हों, ये भी धामी देखने वाले हैं।