कांग्रेस की ओर से हर शहीद के परिवार को एक एक लाख की सहायता राशि भेंट
दून में मोहन लाल रतूड़ी व खटीमा में वीरेंद्र सिंह राणा की पत्नी को सौंपा गया चेक
देहरादून /खटीमा। पुलवामा आतंकवादी हमले में फरवरी वर्ष 2019 मेंशहीद हुए सीआरपीएफ के चालीस जवानों की वीरांगनाओं (धर्मपत्नियों) को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने सम्मानित किया व प्रत्येक परिवार को एक एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की।
उत्तराखंड के दो बहादुर जवानों मोहन लाल रतूड़ी और खटीमा के वीरेंद्र सिंह राणा इस हमले में शहीद हुए थे। बृहस्पतिवार को प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना प्रात: शहीद मोहन लाल रतूड़ी के कारगी चौक निवास पहुंचे और शहीद की पत्नी सरिता, सुपुत्र राम व बिटिया गंगा से मिले व शाल पहनाकर सम्मानित किया व उनको एआईसीसी द्वारा भेजा गया एक लाख रुपए का चैक भेंट किया।
धास्माना ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटीके अध्यक्ष मल्लिकाजरुन खड़गे व लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी का संदेश परिवार को दिया। धस्माना ने शहीद मोहन लाल रतूड़ी के परिजनों से कहा कि उनके पति ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है और अब उनके परिजनों की देखभाल की जिम्मेदारी देश की है और इसीलिए कांग्रेस हमेशा उनकी सेवा के लिए तैयार है। धस्माना ने शहीद रतूड़ी की पत्नी से कहा कि परिवार को कभी भी उनकी सेवाओं की आवश्यकता होतो वे निसंकोच उनको याद कर सकती हैं।
उधर खटीमा में कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग प्रदेश अध्यक्ष कर्नल राम रतन नेगी और प्रदेश पूर्व सैनिक विभाग उपाध्यक्ष सूबे गोपाल सिंह गड़िया, उत्तराखंड प्रदेश के जिला उद्यमसिंह नगर के ब्लॉक खटीमा में ग्राम पंचायत गुड़िया निवासी सीआरपीएफ के शहीद कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह राणा की पत्नी रेणु राणा को एक लाख का चेक अर्पित करने हेतु खटीमा पहुंचे।
कांग्रेस के इनपदाधिकारियों द्वारा स्थानीय ब्लॉक अध्यक्ष विनोद चंद चक्रधर,सूबे कुंवर सिंह खनका,पी सी सी उमेश राठौर जिल महिला अध्यक्ष और भारी संख्या में उपस्थित कांग्रेस पदाधिरियों के सम्मुख वीरांगनाको चेक सम्मान स्वरुप प्रदान किया।