घर से बाहर निकलते ही मास्क पहनना जरूरी, वरना जुर्माना
देहरादून। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा भी सतर्क हो गया है। यदि कोरोना की रफ्तार इसी तरह बढ़ती रही तो आने वाले दिनों में प्रशासन और सख्ती बरत सकता है। क्योंकि लोगों द्वारा बरती जाने वाली लापरवाही ही वायरस के संक्रमण का प्रसार तेजी से कर सकती है। इसको देखते हुए जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अथवा गमछा, रूमाल, दुपट्टा या स्कार्प से नाक व मुंह ढकने का नियम लागू करने संबंधी आदेश जारी कर दिया है। यानी घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना जरूरी है।
बिना मास्क पहने बाजार अथवा सार्वजनिक स्थानों पर पाए जाने पर 500 से लेकर एक हजार रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। इस नियम का सख्ती से पालन कराने के लिए जिलाधिकारी ने उप जिला मजिस्ट्रेट, सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग भी टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दे रहा है। पिछले दिनों की तुलना में अब अधिक संख्या में सैंपल कोरोना जांच को लैब भेजे जा रहे हैं। जिन स्कूलों में छात्र व शिक्षक कोरोना संक्रमित मिले हैं वहां पर सैनिटाइजेशन किया गया है। साथ ही संपर्क में आए अन्य लोगों की आरटीपीसीआर जांच की जा रही है। स्कूल प्रबंधनों को भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि स्कूल आने वाले छात्र-छात्राएं वायरस के संक्रमण से बच सके। टीकाकरण पर भी जोर दिया जा रहा है।