सीएस ने लिया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा

न्यूज़ सुनें

गोपेर। उत्तराखंड के मुख्य सचिव डा.सुखबीर सिंह संधू ने जोशीमठ में भू-धंसाव का स्थलीय जायजा लिया। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ वैज्ञानिकों की टीम द्वारा भू-धंसाव के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इसके बाद ही ट्रीटमेंट पर जोर रहेगा।रविवार को मुख्य सचिव संधू मुख्यमंत्री के सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम तथा डीजीपी आशोक कुमार के संग जोशीमठ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भू-धंसाव वाले मनोहर बाग, सिंहधार, मारवाडी स्थित जेपी कंपनी के प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। कहा कि देश के विशेषज्ञ वैज्ञानिकों की टीम द्वारा भू-धंसाव के कारणों का पता लगाया जा रहा है। भू-धंसाव के कारणों का पता लगने पर जो भी ट्रीटमेंट जरूरी होगा उस पर काम किया जाएगा।

सीएस ने कहा कि तात्कालिक रूप से नागरिकों की सुरक्षा पर जोर दिया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन इसके लिए रात-दिन काम कर रहा है। स्थानीय नागरिकों से अपील करते हुए सीएस ने कहा कि वे किसी भी दशा में रिस्क न लें। इससे नुकसान ज्यादा होगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जहां पर भी प्रभावितों की रहने की व्यवस्था की गई हैं, वहां वे अपने को जल्द शिफ्ट करें। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मुख्य सचिव को मौजूदा स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा प्रभावितों के हित में किए जा रहे कामों से भी सीएस को अवगत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *