डी फार्मा की छात्रा को गोली मारकर मौत के घाट उतारा

न्यूज़ सुनें
देहरादून। 
सिद्धार्थ लॉ कॉलेज में डी फार्मा फस्र्ट ईयर के छात्र ने अपने साथ ही पढ़ने वाली छात्रा को बृहस्पतिवार की शाम सरेआम गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। कॉलेज के पास ही घटना को अंजाम देकर आरोपित मौके से फरार हो गया। भागने की जल्दबाजी में वह अपनी बाईक  और तमंचा मौके पर ही छोड़ गया। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। बेटी की मौत की खबर मिलते ही छात्रा के हरिद्वार निवासी परिजन कोरोनेशन अस्पताल पहुंचे, जहां छात्रा का शव रखा हुआ था। आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर परिचित देर रात तक अस्पताल में हंगामा करते रहे। तनावपूर्ण स्थिति का देखते हुए अस्पताल में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस नाकेबंदी कर फरार आरोपित की तलाश कर रही है।
रायपुर पुलिस के अनुसार देर शाम डांडा लखोंड के ग्राम प्रधान से पुलिस को सूचना दी कि एक युवक सिद्धार्थ लॉ कॉलेज के पास एक युवती को गोली मार कर भाग गया है। सूचना पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। घटनास्थल सिद्धार्थ लॉ कलेज के पास एक लहूलुहान युवती बेहोश पड़ी थी। उसके कंधे और गर्दन के नीचे गोली लगी थी। पुलिस उसे तुरंत पास के हीलिंग टच अस्पताल ले गई। जहां उसकी गंभीर हालत देखने के बाद उसे कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। जांच व पूछताछ करने पर मृतका की पहचान वंशिका बंसल (21) पुत्री राकेश बंसल निवासी द्वारिका बिहार ज्वालापुर हरिद्वार के रूप में हुई। वह सिद्धार्थ लॉ कॉलेज में ही डी फार्मा प्रथम वर्ष की छात्रा थी और कॉलेज के ही हॉस्टल में रहती थी। घटना के समय वह अपनी सहेली के साथ हॉस्टल के बाहर ही खरीदारी करने आई थी। पुलिस ने तुरंत उसके परिजनों को घटना की सूचना दी। मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि सिद्धार्थ लॉ कॉलेज में डी फार्मा प्रथम वर्ष मे ही पढ़ने वाला आदित्य तोमर पुत्र अनिल तोमर निवासी ईर विहार सुंदरवाला रायपुर उससे बाइक पर सवार होकर बात कर रहा है। आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि छात्रा से बात करने वाला युवक ही उसे गोली मारकर फरार हुआ है। बताया जा रहा है कि बातचीत के दौरान आदित्य ने वंशिका को जबरन बाइक पर बैठाने का भी प्रयास किया था। वंशिका के विरोध करने पर आदित्य ने उसे गोली मार दी। भागने की हड़बड़ी में आरोपित अपनी बाइक और तमंचा मौके पर ही छोड़ गया। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। हत्या के कारणों को लेकर पुलिस ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस शहरभर में नाकेबंदी कर उसकी तलाश कर रही है। थानाध्यक्ष ने आरोपित की गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद ही हत्या के कारण का पता लगने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *