सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों ने किया संगठन की नवीन कार्यकारिणी का गठन

राहुल देवराड़ी चुने गए प्रदेश अध्यक्ष

देहरादून। उत्तराखंड राज्य के समस्त जनपदों के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारीयों (C.H.O.) ने All India Association of Community Health Officers, उत्तराखंड संगठन की नयी कार्यकारिणी का गठन किया है |

स्वस्थ चयन प्रक्रिया से प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को चयनित किया गया जिसमे राहुल देवराड़ी को प्रदेश अध्यक्ष और आशुतोष पंवार को प्रदेश सचिव बनाया गया | संगठन के नवनिर्मित प्रदेश अध्यक्ष राहुल देवराड़ी ने कहा कि आयुष्मान भारत – हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारीयों के सुरक्षित भविष्य के लिए सरकार ठोस निति बनाये और समस्त जनपदों में चल रही समस्याओं के निवारण हेतु कार्यवाही करे |

संगठन में सौरव सिंह कटकवाल को महासचिव, हरि सिंह नागर को प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुरुष, आरुषी नेगी को महिला वरिष्ठ उपाध्यक्षा, और हिमांशु रावत को कोषाध्यक्ष बनाया गया है | समस्त जनपदों के मुख्यचिकित्सा अधिकारी कार्यालय को तथा कार्यालय मिशन निदेशक को भी Email के माध्यम से संघठन के सम्बन्ध में सूचित किया गया है |

उत्तराखंड राज्य के समस्त जनपदों के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों में वर्तमान में 1400 से अधिक सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कार्यरत है, भविष्य में पूरे प्रदेश में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारीयों की संख्या 1800 से अधिक होनी है तथा माननीय प्रधानमंत्री जी के आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत राज्य के अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा पहुँचायी जाएगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *