दिवंगत शैलारानी के मासिक श्राद्ध में दूर-दराज से पहुंचे लोग

लोगों ने फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि की अर्पित
अगस्त्यमुनि। केदारनाथ की पूर्व विधायक शैलारानी रावत के निधन के बाद उनके मासिक श्राद्ध में पितृ प्रसाद ग्रहण करने सैकड़ों की संख्या में जन प्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही आम जन मानस दूर-दूर से अगस्त्यमुनि पहुंचे। सभी ने उनके चित्र पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

खेल मैदान अगस्त्यमुनि में लगे विशाल पाण्डाल में सभी ने पितृ प्रसाद ग्रहण किया। खेल मैदान में अलग-अलग जगहों पर स्वर्गीय शैलारानी रावत के बड़े-बड़े फोटो लगाये गये थे। जिससे जनता को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने में आसानी रहे। पितृ प्रसाद ग्रहण करने में पार्टी राजनीति से ऊपर उठकर क्षेत्रीय लोग पहुंचे।

भाजपा कांग्रेस के साथ अन्य दलों के नेता भी बड़ी संख्या में पितृ प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे। जनता की भारी भीड़ ने दिखाया कि क्षेत्र में स्वर्गीय शैलारानी रावत के प्रशंसकों की अच्छी खासी संख्या है। जिसमें अधिकांश लोग ऐसे थे, जो किसी दल से नहीं जुड़े हैं। स्वर्गीय शैलारानी रावत की सुपुत्री ऐर्या रावत ने आगन्तुक सभी जनता एवं अन्य लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पितृ भोज में उमड़ी भीड़ से पता चलता है कि उनकी माता क्षेत्रीय जनता के दिलों में हमेशा से रही हैं।

उन्होंने पितृ भोज ग्रहण करने आये सभी आचार्यों के चरण पूजकर उन्हें दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद लिया, साथ ही सभी को अंगवस्त्र भेंट किया। पितृ भोज ग्रहण करने वालों में रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी, केदारनाथ की पूर्व विधायक आशा नौटियाल, सीमान्त अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट, कर्नल अजय कोठियाल, कुलदीप नेगी आजाद, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, पूर्व अध्यक्ष शकुन्तला जगवाण, वाचस्पति सेमवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी, जिपंस कुलदीप कण्डारी, सुमन नेगी, विनोद राणा, प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल राणा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरीश गुसाईं, बीकेटीसी के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक खत्री, बीकेटीसी के सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, बीना बिष्ट, अनूप सेमवाल, सुमन जमलोकी, प्राशिसं के जिलाध्यक्ष विक्रम झिंक्वाण, राशिसं के मंत्री आलोक रौथाण, क्षेपंस सावन नेगी, व्यापार संघ अध्यक्ष त्रिभुवन नेगी, पूर्व अध्यक्ष नवीन बिष्ट सहित कई भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में आम जनता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *