सहकारिता सम्मेलन में महिला सहायता समूह और जनपद के उत्कृष्ट किसानों से सहकारिता मंत्री ने किया संवाद
मेहनत का कोई विकल्प नहीं है, बड़े कार्य के लिए लक्ष्य भी बड़ा हो
देहरादून। सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार ने जनपद देहरादून में पचास हजार लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है और यह लक्ष्य जल्द हासिल हो जायेगा। उन्होंने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है यदि आपको बड़े कार्य करने हैं तो लकीर से बड़ी लकीर खींचनी पड़ेगी।
अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर प्रदेश भर में सहकारिता के क्षेत्र में कार्यक्रम और जागरूकता संवाद कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में सहकारिता मंत्री रविवार को उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ सभागार में महिलाओं और कृषकों के लिए आयोजित कृषि एवं कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोल रहे थे। कार्यक्रम का शुभारंभ सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत ने द्वीप प्रज्वलित कर किया।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि सिर्फ बातें करने से विकास कार्य नहीं होते उसके लिए धरातल पर कार्य करने की आवश्यकता होती है, इसलिए जब आप मेहनत करें तो पीछे से आ रही रुकावटों को नजरअंदाज करना जरूरी है। उन्होंने महिलाओंसे आह्वान किया कि वह सभी सहकारिता के क्षेत्र में नए आइडिया के साथ एक मॉडल स्थापित करें। विभाग के द्वारा हर सहायता और तकनीकी सहायता प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जनपद देहरादून में पचास हजार लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। सहकारिता के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्य को पाना है। उन्होंने कहा कि जनपद देहरादून में 401 ग्राम सभा में प्रत्येक ग्राम सभा स्तर पर बहुउद्देशीय समितियां बनाई जानी है यह समितियां मत्स्य डेयरी और बहुउद्देशीय समितियां बनाई जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,केंद्रीय सहकारिता मंत्री एवं मुख्यमंत्री उत्तराखंड का यही लक्ष्य है कि किसान प्रगतिशील बने भविष्य में हम युवा सहकारिता और जनजातीय सहकारिता सम्मेलन करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह प्रत्येक जनपद में जाकर स्वयं सहकारिता सम्मेलन में किसानों से सीधा संवाद करेंगे ।
कार्यक्रम में कैतलया देवता महिला स्वयं सहायता समूह और कामयाब महिला स्वयं सहायता समूह भानियावाला को पांच-पांच लाख का शून्य प्रतिशत पर ऋण सहकारिता मंत्री ने वितरित किया। इसके साथ ही दीपिका नेगी चेतना महिला सहायता समूह लक्ष्मी शर्मा नई दृष्टि स्वयं सहायता समूह वकील हसन जैविक धान उत्पादन, मुकेश तोमर जैविक खेती, सूरत सिंह अदरक की खेती, कृष्ण स्वयं सहायता समूह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में संयुक्त निबंधक मंगला त्रिपाठी, सहायक निबंधक निबंधक कार्यालय राजेश चौहान, सहायक निबंधक देहरादून बलवंत मनराल, सहायक निबंधक हरिद्वार पुष्कर सिंह पोखरिया, सीके कमल सचिव महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक देहरादून, पूर्व जिला सहकारी बैंक टिहरी के अध्यक्ष सुभाष रमोला सहित विभाग के अधिकारी और किसान और महिला सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं उपस्थित रही।