ऋषिकेश। थाना मुनीकीरेती क्षेत्रांतर्गत प्रतिबंधित गंगा घाटों पर स्नान करने से पर्यटक कतई बाज नहीं आ रहे हैं। जिसका नतीजा यह है कि ज्यादातर लोग गंगा में नहाने के दौरान हादसे का शिकार हो रहे हैं। कुछ पर्यटक गंगा में बहने तो कुछ गंगा में डूबने की वजह से काल को गले लगा रहे हैं।
रविवार को सच्चा धाम घाट और शिवपुरी स्थित आइटीबीपी कैंप के पास दो पर्यटकों के गंगा में बहने की जानकारी मिली है। दोनों ही पर्यटकों की तलाश में एसडीआरएफ की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है। फिलहाल दोनों ही पर्यटकों का गंगा में कुछ पता नहीं चला है। सच्चा धाम घाट पर नहाने के दौरान गंगा में बहने वाले पर्यटक की पहचान 27 वर्षीय राहुल राज निवासी पटना, बिहार के रूप में हुई है। राहुल अपने परिवार के साथ घूमने के लिए मुनिकीरेती पहुंचा था। जबकि शिवपुरी में आइटीबीपी कैंप के पास बहने वाले पर्यटक की पहचान 29 वर्षीय आशीष कुमार निवासी नई दिल्ली के रूप में हुई है। आशीष अपने चार दोस्तों के साथ शिवपुरी में कैंपिंग करने के लिए पहुंचा था। बता दे कि दोनों ही गंगा घाट नहाने की दृष्टि से असुरक्षित हैं। दोनों ही घाटों पर प्रवेश वर्जित का चेतावनी बोर्ड भी लगा हुआ है। मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि दोनों पर्यटकों की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है। घटना की जानकारी पर्यटकों के परिजनों को भी दे दी गई है।