दिल का दौरा पड़ने से बीएसएफ हेड कांस्टेबल का निधन

अपनी बेटी के विवाह के लिए छुट्टी लेकर आये हुए थे घर, बीते सोमवार को शाम छह बजे पड़ा हार्ट अटैक, पैतृक घाट पर सैन्य सम्मान से हुई अंत्येष्टि
रुद्रप्रयाग। कमसाल गांव निवासी व बीएसएफ में तैनात 48 वर्षीय हेड कांस्टेबल लखपत लाल की दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया। वह, अपनी बेटी के विवाह के लिए इन दिनों छुट्टी लेकर घर आये हुए थे। बेटी का विवाह आगामी पांच मई को होना है। घटना के बाद से घर, परिवार में मातम पसरा हुआ है।

बीते सोमवार को बीएसएफ के हेड कांस्टेबल अपने स्वास्थ्य की जांच के लिए सीएचसी अगस्त्यमुनि गए थे। चिकित्सकों ने जरूरी जांच कर उन्हें आराम की सलाह दी थी। वह, दवा लेकर अपने विजयनगर स्थित मकान पर चले गये थे, जहां परिवार भी रहता है।

बताया जा रहा है कि शाम को छह बजे उन्होंने सीने में दर्द होने की शिकायत की, जब तक परिजन कुछ समझ पाते वह बेहोश हो गये थे। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में जरूरी औपचारिकताओं के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।

इधर, मंगलवार को सौड़ी स्थित मंदाकिनी नदी के पैतृक घाट पर बीएसएफ के जवान को आईटीबीपी और पुलिस के जवानों ने अंतिम सलामी दी और पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। हेड कांस्टेबल की सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। उनके पुत्र ने चिता को मुखाग्नि दी। वह, अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गए हैं।

स्थानीय डीएल मंगवाल ने बताया कि लखपत इन दिनों मणिपुर में तैनात था और अपनी बेटी की शादी के लिए छुट्टी लेकर घर आया था। उनके निधन पर केदारनाथ विधानसभा की विधायक आशा नौटियाल, पूर्व विधायक मनोज रावत, दायित्वधारी चंडी प्रसाद भट्ट, नगर पंचायत के अध्यक्ष राजेंद्र गोस्वामी, पूर्व ग्राम प्रधान मातवर सिंह राणा, ग्राम प्रधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी, शिव लाल आर्य, सुरेंद्र लाल आर्य, डीएल मंगवाल, शिशपाल लाल ने दुख व्यक्त करते हुए शोक संतृप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *