डय़ूटी के दौरान महिला स्वास्थ्य कर्मी की मौत

दून अस्पताल के टीकाकरण केंद्र में थी तैनाती
देहरादून। दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय (दून अस्पताल) के टीकाकरण केंद्र में तैनात एएनएम की डय़ूटी के दौरान मौत हो गई। मंगलवार को करीब डेढ़ बजे उनकी अचानक तबीयत खराब हुई और मुंह से खून आने लगा। जिसके बाद साथी कर्मचारी उन्हें तुरंत इमरजेंसी में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार नेहरूग्राम निवासी 46 वर्षीय महिला स्वास्थ्यकर्मी चित्रा भंडारी पिछले कुछ समय से बीमार थी। उनका टाइफाइड का उपचार चल रहा था। सोमवार को वह अवकाश पर थी, लेकिन मंगलवार को डय़ूटी पर आई थी। दिन में करीब डेढ़ बजे वह अचानक बेहोश होने लगी और मुंह से खून आने लगा।

अस्पताल के इमरजेंसी प्रभारी व डीएमएस डा. एनएस बिष्ट ने बताया कि उन्हें दो दिन से खांसी में काला खून आने की शिकायत थी। एक दिन पहले छुट्टी ली थी। अब एक सप्ताह की छुट्टी लेने वाली थी। महिला स्वास्थ्य कर्मी की निधन की सूचना पर उनके परिजन अस्पताल पहुंचे।

मौत हार्ट अटैक या गंभीर निमोनिया से होने की आशंका है। टाइफाइड बुखार के दौरान मिश्रित संक्रमण से निमोनिया हो सकता है। शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। इस दौरान अस्पताल का स्टाफ भी बड़ी संख्या में वहां इकट्ठा हो गया और परिजनों को सांत्वना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *