चार नवम्बर को दून आयेंगे पीठाधीर प.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री
देहरादून। राजधानी में चार नवम्बर को बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीर प.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार सजेगा। कार्यक्रम का आयोजन श्री पशुपतिनाथ मंदिर भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में किया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।
देहरादून। राजधानी में चार नवम्बर को बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीर प.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार सजेगा। कार्यक्रम का आयोजन श्री पशुपतिनाथ मंदिर भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में किया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।
बृहस्पतिवार को प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में कार्यक्रम की जानकारी दी गई। वक्ताओं ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर दो नवम्बर को सचिवालय के निकट स्थित देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत की प्रतिमा तक एक सनातन कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में तीन नवम्बर को रायपुर रोड़ स्थित माहाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज में महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।चार नवम्बर को बागेर धाम सरकार के पीठाधीर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आगमन होगा और सायं से रायपुर रोड़ स्थित महाराणा प्रताप स्पोटर्स कालेज में पहली बार महादिव्य दरबार का आयोजन किया जा रहा है जोकि देर रात्रि 11 बजे तक चलेगा। दिव्य दरबार के दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भक्तों से वार्ता करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विशिष्ट अतिथि स्वामी चिदानंद सरस्वती एवं उत्तराखण्ड सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक व अनेक संतों की उपस्थित रहेगी। पत्रकार वार्ता में कार्यक्रम के संयोजक निवृति यादव, आचार्य सुभाष जोशी, दीपक बाली, अमित त्यागी, मनीष चावला, सुमित अदलखा, सह संयोजक आदित्य नागर, डा. विशाल गर्ग, अमित सैनी, अमित शर्मा, मनोज बिष्ट, उदय शंकर भारद्वाज, सरवन त्यागी, जितेंद्र पोखरियाल, नितिन पुंडीर, अनीता चौहान, जय कुमार सोम, नवीन ठाकुर आदि ने विचार व्यक्त किये।